Nagpur Violence: नागपुर हिंसा (Nagpur violence)पर शिवसेना यूबीटी (Shiv Sena (UBT)) के क नेता संजय राउत (Sanjay Raut)का बड़ा बयान सामने आया है। संजय राउत (Sanjay Raut) का कहना है कि नागपुर ((Nagpur)आरएसएस (RSS)का गढ़ है। RSS का मुख्यालय (headquarter)नागपुर में है।वहां मोहन भागवत जी बैठते हैं। प्रखर हिंदुत्व का कुनबा वहां बैठता है। वहां देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis का चुनावी क्षेत्र है,आखिर वहां दंगे कौन करेगा। वहां दंगा कराने की किसकी हिम्मत है। उन्होंने कहा कि औरंगबेज (Aurangzeb)के नाम से डर पैदा किया जा रहा है। ये एक नए तरह का पैटर्न है। ये महाराष्ट्र और देश को खत्म करने जा रहे हैं। संजय राउत ने चुनौती दी कि अगर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) में दम है तो दंगा कर रहे लोगों पर मकोका लगाएं।
#nagpurviolence #violenceinnagpur #nagpurdangareason #maharashtranews #aurangzebtombcontroversy
~CO.360~ED.107~HT.408~